In view of the latest political developments in Madhya Pradesh, Congress today claimed that the BJP wants to seize power in the state by tearing apart democracy but will not succeed. On Thursday, senior Congress leaders Ghulam Nabi Azad, Adhir Ranjan Chaudhary and the party's chief spokesperson Randeep Surjewala held a press conference. In which he accused the BJP of toppling the state government. The BJP has been accused of offering Rs 100-100 crore to Congress MLAs and ministerial posts to topple the Kamal Nath government.
कांग्रेस ने मध्य प्रदेश के ताजा राजनीतिक घटनाक्रम के मद्देनजर आज दावा किया कि बीजेपी राज्य में प्रजातंत्र का चीरहरण कर सत्ता हथियाना चाहती है लेकिन सफल नहीं होगी। गुरुवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद, अधीर रंजन चौधरी और पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने प्रेस सांफ्रेंस की . जिसमें उन्होंने बीजेपी पर राज्य की सरकार को गिराने का आरोप लगाया। बीजेपी पर आरोप लगाया गया है कि वो कमलनाथ सरकार को गिराने के लिए कांग्रेस विधायकों को 100-100 करोड़ रुपये और मंत्री पद देने की पेशकश की थी।
#MadhyaPradesh #Congress #BJP